Israel Hamas War LIVE: गाजा पर हमले के विरोध में इस देश ने तोड़े इजरायल से राजनयिक संबंध, हमास ने बंधकों के बारे में कही ये बात​

Israel Hamas War News: गाजा पर लगातार बमबारी कर रहे इजरालय का अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध बढ़ना शुरू हो गया है.बोलीविया ने मंगलवार को इजरायल के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया. दूसरी तरफ गाजा पर हमलों के विरोध में कोलंबिया और चिली ने  इजराइल में अपने राजदूतों को परामर्श के लिए वापस बुला लिया. इस बीच गाजा पर इजरायल की हवाई और जमीनी हमले गाजा में जारी है. जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. क्षेत्र में फिलिस्तीनियों की मदद करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के अनुसार, जबालिया गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविरों में सबसे बड़ा है. 

बोलीविया ने तोड़े इजरायल से राजनयिक संबंध

रॉयटर्स के मुताबिक उप विदेश मंत्री फ्रेडी ममानी ने कहा, ‘बोलीविया ने गाजा पट्टी में हो रहे आक्रामक और अनुपातहीन इजरायली सैन्य हमले की निंदा और निंदा करते हुए इजरायली राज्य के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है.’ 

अमेरिका में हमले का खतरा बढ़ा’
एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने मंगलवार को चेतावनी दी कि इजरायल-हमास युद्ध ने संयुक्त राज्य अमेरिका में हमलों के खतरे को बढ़ा दिया है. एएफपी के मुताबिक रे ने होमलैंड सिक्योरिटी पर सीनेट समिति को बताया, ‘हमारा आकलन है कि हमास और उसके सहयोगियों की कार्रवाई एक प्रेरणा के रूप में काम करेगी, जिसे हमने कई साल पहले (इस्लामिक स्टेट समूह) तथाकथित खिलाफत शुरू करने के बाद से नहीं देखा है.’

जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला एक अपराध
संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन राज्य के स्थायी पर्यवेक्षक, राजदूत रियाद मंसूर ने कहा कि उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला एक अपराध  है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) से कार्रवाई करने की अपील की.  मंसूर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की बैठक छोड़ते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि आईसीसी को घातक हवाई हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ना चाहिए.

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने लगाया इजरायल पर बड़ा आरोप
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इजरायल पर फिलिस्तीनियों का ‘नरसंहार’ करने का आरोप लगाय. उन्होंने कहा कि उनका देश इसका समर्थन नहीं कर सकता. इस महीने की शुरुआत में, कोलंबिया ने कहा था कि इजरायली राजदूत बोगोटा (राजधानी) छोड़ दें. बता दें इजरायल ने घोषणा की थी कि वह पेट्रो द्वारा गाजा में इजरायली कार्रवाई की तुलना दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी के यहूदियों के नरसंहार से करने पर दक्षिण अमेरिकी देश में सुरक्षा निर्यात रोक रहा है.

चिली के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने कहा कि देश इजरायल के ‘गाजा पट्टी में अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी कानून के उल्लंघन’ के कारण इजरायल में अपने राजदूत को वापस बुला रहा है. चिली के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए गए अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी कानून के अस्वीकार्य उल्लंघनों को देखते हुए, चिली सरकार ने इजरायल में चिली के राजदूत जॉर्ज कार्वाजल को परामर्श के लिए सैंटियागो में वापस बुलाने का फैसला किया है.’

हमास ने बंधकों को लेकर दिया बड़ा बयान
फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में गाजा से कुछ विदेशी बंधकों को रिहा कर देगा. अलजजीरा के मुताबिक ग्रुप ने इस बारे में अधिक विवरण नहीं दिया. कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने मंगलवार को एक जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने बढ़ते जमीनी अभियानों के बीच गाजा को इजरायली बलों के लिए ‘कब्रिस्तान’ और ‘दलदल’ में बदलने का भी वादा किया.

ओबैदा ने कहा, ‘हमने बिचौलियों को सूचित कर दिया है कि हम अगले कुछ दिनों में एक निश्चित संख्या में विदेशियों को रिहा करेंगे.’ इजरायली सैनिकों और नागरिकों के साथ-साथ कई देशों के विदेशियों सहित 230 से अधिक लोगों को हमास ने 7 7 अक्टूबर के हमले के दौरान बंधक बना लिया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें