केंद्र  खरीदेगा 20 लाख टन गेहूं 

नई दिल्ली। सरकार ने अप्रैल से शुरू होने वाले 2018-19 के फसल विपणन सीजन में किसानों से -20 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया है। यह पिछले साल तय किए गए लक्ष्य से 10 लाख टन कम, लेकिन वास्तविक खरीद से ज्यादा है। सरकार ने वर्ष 2017-18 में किसानों से करीब -10 लाख टन गेहूं खरीदा था। केंद्र सरकार के साथ राज्यों के सचिवों की एक बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक बड़े राज्यों में पंजाब 119 लाख टन की खरीद करेगा। इसके बाद हरियाणा 74 लाख टन और मध्य प्रदेश 67 लाख टन गेहूं की खरीद करेगा। मध्य प्रदेश में गेहूं का रकबा घटना है।  विपणन सीजन 2017.18 में 1 जनवरी 2018 को गेहूं का स्टॉक करीब 195.6 लाख टन होने का अनुमान है, जो बफर स्टॉक की जरूरत से करीब 42 फीसदी अधिक है। एक जनवरी को चावल का स्टॉक 162 लाख टन थाए जो 1 जनवरी की बफर स्टॉक जरूरत से करीब 11- फीसदी अधिक है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने किसानों से करीब 55 लाख टन रबी सीजन का चावल खरीदने का फैसला किया है। पिछले साल चावल खरीद का लक्ष्य 50 लाख टन था। यह 2017-18 के खरीफ  सीजन की चावल खरीद के लक्ष्य -75 लाख टन के अलावा है, जिसमें से करीब 28- लाख टन की 1 जनवरी 2018 तक खरीद हो चुकी है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें