रोटोमैक मामला: आयकर विभाग ने विक्रम कोठारी के खिलाफ 6 आरोप पत्र दाखिल किये

कोठारी रोटोमैक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक हैं (फाइल फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ कथित कर चोरी के मामले में छह आरोप पत्र दाखिल किये हैं. अभियोजन की शिकायतें लखनऊ में विशेष अदालत में आयकर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गयी हैं. इससे पहले आयकर अधिकारियों ने रोटोमैक समूह और उसके प्रवर्तकों की चार अचल संपत्तियां कुर्क की थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में विभिन्न बैंकों में समूह के 14 बैंक खातों को भी कुर्क किया गया था. समूह से 106 करोड़ रुपये के बकाया कर की वसूली के लिये ये संपत्तियां कुर्क की गयी हैं.

विक्रम कोठारी, बेटे को 11 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेजा गया
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमपी चौधरी ने 3,695 करोड़ रुपये के ऋण डिफाल्ट मामले में रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को 24 फरवरी को 11 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. सीबीआई ने कोठारी पिता-पुत्र को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें