राशिद खान ने बनाया नया कीर्तिमान, सबसे कम उम्र में बने कप्तान

राशिद खान ने 37 वनडे में 86 विकेट झटके हैं. फाइल फोटो

नई दिल्ली : आईसीसी की वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बनकर इतिहास बनाने वाले अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने क्रिकेट की दुनिया में अब नया कीर्तिमान बनाया है. दरअसल उन्हें अफगानिस्तान के मौजूदा कप्तान असगर स्तनिकजई के स्थान पर टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इतनी कम में उम्र में किसी भी फॉर्मेट में किसी भी टीम की कमान संभालने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं.

अफगानिस्तान के मौजूदा कप्तान असगर स्तनिकजई अपेंडिक्स की सर्जरी के लिए फिलहाल जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर के अनुसार, वह कम से कम 10 दिन तक क्रिकेट के मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में टीम के उपकप्तान राशिद खान टीम की कमान संभालेंगे

तय शेड्यूल के मुताबिक आईसीसी वर्ल्डकप क्वालिफाइर में अफगानिस्तान की टीम को वेस्ट इंडीज ओर नीदरलैंड के खिलाफ 27 फरवरी और 1 मार्च को हरारे में अभ्यास मैच खेलने हैं. 4 मार्च को इसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम स्कॉटलैंड से भिड़ेगी. इन सभी मैचों में टीम की कप्तानी राशिद खान करेंगे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें