मध्य प्रदेश: हर ओर उड़ रहा है होली का रंग, सीएम शिवराज ने इस अंदाज में मनाया त्योहार  

होली के रंग में रंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (ANI/2 March, 2018)

भोपाल: मध्य प्रदेश में होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. हर तरफ रंगों की बौछारों और अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को सराबोर करने की होड़ मची है. वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राजधानी भोपाल में सड़कों पर होली मनाने वालों की टोलियां घूम रही हैं, वहीं गीत-संगीत की धुन पर थिरकते लोग एक दूसरे का रंगने में लगे है. यही हाल इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर सहित तमाम शहरों से लेकर गांव की गलियों तक में है. हर ओर होली का रंग उड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की हर तरफ चौकसी बनी हुई है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रंगोत्सव होली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है. रंग और उमंग का त्योहार होली एकता, सदभाव, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है. यह त्योहार नागरिकों को कटुता, वैमनस्य और अन्य भेदभाव भुलाकर मिलजुलकर उत्सव मनाने की प्रेरणा देता है.”


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें