पीएनबी स्कैम: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

नीरव मोदी पर कोर्ट ने कसा शिकंजा.

नई दिल्ली: साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए का लोन चुकाए बिना विदेश भाग गए हीरा कारोबारी और गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक  के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने गीतांजलि ज्वेलर्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है. मालूम हो कि नीरव मोदी अमेरिका भाग गया है और वहां से पत्र लिखकर कह चुका है कि किसी भी कीमत में वह पीएनबी के कर्ज के पैसे नहीं लौटाएगा.

अमेरिकी अदालत ने फायरस्टार डायमंड से कर्ज वसूली पर लगाई अंतरिम रोक
इससे पहले अमेरिका की एक अदालत ने नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी फायरस्टार डायमंड से लेनदारों के ऋण संग्रह पर अंतरिम रोक लगा दी है. इस कंपनी ने दिवालिया घोषित होने से जुड़ी प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की कथित धोखाधड़ी का आरोप है. न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में दिवाला अदालत ने दो पृष्ठों के आदेश में कहा है कि दिवाला प्रक्रिया के आवेदन के साथ ही संग्रह से जुड़ी अधिकतर गतिविधियों पर स्वत: रोक लग गई है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें