घोड़ानक्कास में विशेष श्रृंगार, मां कर्मा जयंती की धूम

गाजे-बाजे के साथ निकला चल समारोह
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
मां कर्मा देवी की जयंती आज शहर में अनेक स्थानों पर साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जा रही है। घोड़ा नक्कास स्थित मां कर्मा मंदिर में मां कर्मा देवी का विशेष श्रृंगार किया गया। यहां पूजा-अर्चना कर आरती की गई। दोपहर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। समाजसेवी राजेश साहू ने बताया कि मां कर्मा देवी की जयंती भोपाल जिले में 8 स्थानों घोड़ा नक्कास , बरखेड़ी ,टीटी नगर ,करोंद, कोलार, आनंद नगर, बीएचईएल, शिव नगर में उत्साह से मनाई जा रही है। श्री साहू ने बताया कि आज सुबह से ही मां कर्मा मंदिर में समाज के लोगों द्वारा पूजा-अर्चना के साथ अराधना की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोपहर विशाल चल समारोह घोड़ा नक्कास से होते हुए मंगलवारा, इतवारा, सुभाष चौक, लखेरापुरा ,भवानी चौक, चौकी इमामबाड़ा, जवाहर चौक होता हुआ घोड़ा नक्कास साहू समाज मंदिर में समाप्त होगा। चल समारोह समाप्ति के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। चल समारोह का स्वागत दोपहर 3 बजे मंगलवारा जैन मंदिर के पास राजेश साहू के निज निवास से किया जाएगा। घोड़ा नक्कास मंदिर में सुबह मां कर्मा की आरती में प्रमुख रूप से भाजपा नेता राजेश साहू, अनिल साहू, आरसी साहू, सुरेंद्र साहू, सुषमा साहू, कमलेश साहू, राजकुमार साहू ,विजय साहू , मदनलाल साहू, रमेश साहू, ताराचंद साहू, विनोद साहू, मुकेश साहू, मनीष साहू्र, सुनील साहू, सुदामा साहू, घनश्याम साूह, संतोष साहू, लख्मीचंद साहू, प्रमोद साहू, राकेश साहू, राजीव साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिकबंधु मौजूद थे। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दोपहर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर सहित अनेक नेता पहुंचेंगे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें