EXCLUSIVE: पापा ने कहा क्रिकेट पैशन है तो खेलो, पढ़ाई की चिंता मत करो : मयंक अग्रवाल

भारतीय घरेलू क्रिकेट के किसी एक सीजन में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज (तस्वीर : पीटीआई)

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में बल्ले से लगातार धूम मचा रहे टीम इंडिया में एंट्री के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा लगता है कि उन्हें इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. वैसे खुद मयंक इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. उन्हें भरोसा है कि जब समय आएगा, उन्हें मौका जरूर मिलेगा. सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मयंक के बल्ले से घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रनों का अंबार लगा है. इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए.

मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में 105.45 के औसत से 1160 रन ठोके, जिनमें 5 शतक शामिल रहे. मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 9 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 258 रन तो विजय हजारे ट्रॉफी में करीब 100 के औसत से 723 रन जड़ दिए. मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट के किसी भी ए लिस्ट के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं. वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के किसी एक सीजन में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. इसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें