क्या आम आदमी पार्टी को टूटने से बचा पाएंगे अरविंद केजरीवाल? आज की बैठक में होगा फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चलते उनकी अपनी ही पार्टी में विवाद शुरू हो गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगने के बाद उनकी पार्टी में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम केजरीवाल के इस कदम के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के नेता बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. इस विवाद को शांत करने के लिए AAP के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी पंजाब इकाई के नेताओं एवं विधायकों को रविवार को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है. इस बैठक में पंजाब के विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल खैरा ने बैठक में आने से मना कर दिया है. अब पार्टी के सामने ये भी बड़ा संकट पैदा हो गया है कि क्या इस बैठक में पंजाब से आम आदमी पार्टी के सभी विधायक हिस्सा लेंगे.

शनिवार को पंजाब से पार्टी के तीन विधायकों ने केजरीवाल से मिलकर अपना असंतोष जाहिर किया है. वहीं अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाने वाले पंजाब आम आदमी पार्टी के बड़े नेता जरनैल सिंह ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर नाराज़गी जताई. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल को गलत सलाह दी गई है. एसआईटी की रिपोर्ट मजीठिया के खिलाफ है. पार्टी को विधायकों से बात करनी ही चाहिए.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें