वैश्विक दबाव से घबराया पाकिस्‍तान, आतंकी हाफिज सईद की कई संपत्तियां कीं जब्‍त

हाफिज सईद की कई संपत्तियां पाकिस्‍तान सरकार के निर्देश पर जब्‍त की गई हैं. (फाइल फोटो)

इस्‍लामाबाद : आतंकवादियों को लेकर अपनी रणनीतियों के चलते वैश्विक दबाव झेल रहा पाकिस्‍तान अब घबराया है. उसने आतंकी हाफिज सईद की संपत्तियां जब्‍त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. अमेरिका ने भी आतंकियों को लेकर पिछले दिनों पाकिस्‍तान को कड़ी फटकार लगाई थी. यह कार्रवाई इसी का नतीजा माना जा रहा है. बता दें जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद के नए राजनीतिक संगठन ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ (एमएमएल) ने अपना घोषणापत्र 23 मार्च को जारी करने की घोषणा भी की है. सईद आतंकी संगठन लश्‍कर-ए तैयबा का प्रमुख भी है. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने सईद को अंतरराष्‍ट्रीय आतंकी भी घोषित किया है.

जब्‍ती की प्रक्रिया हुई शुरू
आतंकी हाफिज सईद की संपत्तियों की जब्‍ती की प्रक्रिया की शुरुआत की दी है. खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के अधिकारियों के मुताबिक हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और उसके फर्जी धर्मार्थ संगठनों, फजह-ए इंसानियत (एफआईएफ) से संबंधित संपत्तियों, ऑफिसों, मस्जिदों और मदरसों को जब्‍त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को भी लगाया जा चुका है. हाफिज की संपत्तियां जब्‍त करने की कार्रवाई पाकिस्‍तान के सिक्‍योरिटी एंड एक्‍सचेंज आयोग के निर्देश के बाद की गई है. उसने जेयूडी और हाफिज पर संयुक्‍त राष्‍ट्र की ओर से लगे प्रतिबंधों के मद्देनजर नागरिकों को उन्‍हें किसी भी तरह का चंदा न देने के भी निर्देश दिए हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें