बैकफुट पर आए विधानसभा अध्यक्ष

प्रशासनिक संवाददाता ॥ भोपाल
विधानसभा के कार्यसंचालन नियमों में हुए बदलाव का चौतरफा हो रहे विरोध के बाद विधानसभा सचिवालय बैकफुट पर आ गया है। खासकर विधायकों के सवाल पूछने के अधिकार में कटौती को कानूनविदें और नियमों के जानकारों ने भी आपत्ति जताते हुए इन्हें लोकतंत्र की भावना के विपरीत बता दिया है। इस बवाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण ने गुरूवार को नए नियम और पुराने नियमों में हुए संशोधन को वापस लेने की बात कही है।
गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा है कि विधायकों के सवाल वाले नियम को वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि विधायकों को आपत्ति है तो इस नियम को वापस लेने पर विचार होगा। इस मामले को नियम समिति के पास भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिवालय ने कार्य संचालन नियमों में शामिल किए गए नए नियमों और नियमों में संशोधन का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। ज्ञात रहे कि विधानसभा सचिवालय के इस फैसले का भोपाल से लेकर दिल्ली तक आलोचना हो रही है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें