PNB घोटाला: कर्ज देने की प्रणाली, प्रकिया को मजबूत करेगा पीएनबी

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के ने अपनी कर्ज वितरण प्रणाली को कड़ा बनाने का फैसला किया है. साथ ही बैंक कर चूक या धोखाधड़ी रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था भी मजबूत करेगा. पीएनबी 13,000 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले से जूझ रहा है.  इस घोटाले के सूत्रधार हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चौकसी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिन कुछ चीजों पर विचार किया जा रहा है उनमें मंजूरी से पहले का आकलन और मंजूरी के बाद निगरानी टीम बनाना शामिल है.

इससे कामकाज का संचालन और पारदर्शिता बेहतर हो सकेगी. सूत्रों ने कहा कि एक नया निगरानी समूह बनाया जाएगा जो यह देखेगा कि परियोजनाओं से नकदी के प्रवाह का इस्तेमाल बैंक का कर्ज चुकाने के लिए किया जा रहा है या नहीं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें