नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर शेयर बाजार में दिख रहा है. आज सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में गिरावट नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83 अंक की गिरावट के साथ 38,409 पर कारोबार कर रहा है. गिरावट का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 20 अंक की गिरावट के साथ 11,816 पर कारोबार कर रहा है.
पीएम मोदी बड़े बैंकों के साथ आज करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम देश के प्रमुख बैंकों के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री बैंक अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. इस बैठक में बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रमुख भी शामिल होंगे. साथ ही इस वर्चुअल कांफ्रेंस में वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
कोरोना वायरस महामारी के बीच भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) तमाम नए रिकॉर्ड बना रहा है. हाल ही में 100 फीसदी ऑन-टाइम का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एक और अच्छी खबर आ रही है. कोविड-19 संकट की चुनौतियों के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 27 जुलाई को पिछले साल का मालढुलाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.3 लाख टन की लदाई की है, जबकि पिछले साल रेलवे ने 31.2 लाख टन की मालढुलाई की थी. हालांकि मालगाड़ियों का कुल मालवहन पिछले साल की तुलना में 18.18 फीसदी कम रहा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें