MP: एक महीने में 3 गुना की रफ्तार से बढ़ गए कोरोना मरीज, राजधानी में बढ़ा ढाई गुना संक्रमण

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक महीने में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, राजधानी भोपाल में इस एक महीने के दौरान ढाई गुना की रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ी है.

आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 30 जून के बीच 5592 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि 1 जुलाई से 30 जुलाई तक 17315 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है. प्रदेश में 1 जुलाई को 2625 एक्टिव मरीज थे. वहीं, 30 दिन बाद इनकी संख्या बढ़कर 8454 पहुंच गई.

वहीं, भोपाल में 30 जून को 3090 मरीज थे. इनमें 1432 मरीज केवल जून माह में मिले थे. जबकि जुलाई में 3587 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो राजधानी में जुलाई महीने में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या ढाई गुना बढ़ी है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें