MP: आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में जारी किया गया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते कई क्षेत्रों में पानी लग गया है. साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है, जिसके चलते कई जिलों के डैम को भी खोल दिया गया है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश में आगामी 24 घंटो के दौरान इसी तरह की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जिसे देखते हुए कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन संभागों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रीवा और शहडोल के कई स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं.

इन जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान खरगौन, अलीराजपुर, धार, रतलाम और झाबुआ में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही इन इलाकों में बिजली भी गिर सकती है. इसलिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें