नई दिल्ली: खराब विदेशी संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार फिर भारी गिरावट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ खुला लेकिन थोड़ी रिकवरी के बाद ये 280 अंकों की गिरावट के साथ 39640 के आस-पास कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी 11650 के आस-पास कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स इस समय लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सभी इंडेक्स में 1 परसेंट तक की गिरावट दिख रही है. बैंक निफ्टी में 160 अंकों की गिरावट दिख रही है, ऑटो में भी करीब 1 परसेंट तक की गिरावट दिख रही है.
इसके बाद मेटल, फार्मा, मीडिया और FMCG शेयरों में भी बिकवाली छाई हुई है.
निफ्टी में गिरने वाले
टाइटन, L&T, टाटा मोटर्स, ONGC, अडानी पोर्ट्स, SBI, बजाज ऑटो, HUL, HDFC बैंक, HDFC
निफ्टी में चढ़ने वाले
एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, TCS, HCL टेक
बैंक में बिकवाली
फेडरल बैंक, बंधन बैंक, IDFC फर्स्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, HDFC बैंक, SBI
ऑटो शेयरों में गिरावट
भारत फोर्ज, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्साइड, अशोक लेलैंड, अमाराराजा बैटरी, TVS मोटर्स
IT शेयरों की पिटाई
कोफोर्ज, L&T इंफोटेक, विप्रो, इंफोसिस
मेटल शेयर पिघले
हिंदुस्तान जिंक, MOIL, हिंदुस्तान कॉपर, वेल्सपन कॉर्प, NMDC, कोल इंडिया, हिंडाल्को, SAIL
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें