तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास में सबसे सुरक्षित थे: शीर्ष अधिकारी

वाशिंगटन: अमेरिकी चुनाव (US Election) का संचालन करने वाली चुनाव प्रौद्योगिकी कम्पनियों, राज्य के अधिकारी एवं संघीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे.

अब तक का सबसे कठोर बयान
संघीय चुनाव की रक्षा के प्रयासों की अगुवाई करने वाली साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी ने पत्रकारों को इमेल के जरिए भेजे एक बयान में यह बात कही. चुनाव के संबंध में दिया गया यह अब तक का सबसे कठोर बयान है. यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगातार लगा रहे हैं.

अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव
बयान में कहा गया, ‘ मतदान प्रणाली के माध्यम किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई संकेत नहीं है.’ उसने कहा, ‘तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे.’ इस बयान पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोगों में राज्य स्तर पर चुनाव करवाने वाले अधिकारी, मतदान उपकरणों के विक्रेता भी शामिल हैं. (इनपुट भाषा)


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें