BJP ने जारी की राज्य प्रभारियों की सूची, पीएम मोदी के भरोसेमंद इस नेता को दी गई MP की जिम्मेदारी

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मध्यप्रदेश का प्रभारी पी मुरलीधर राव को बनया गया है. 

वहीं पंकजा मुंडे और विसवेश्वर टुडू को एमपी बीजेपी का सहप्रभारी बनाया गया है. जारी की गई सूची में अलग-अलग राज्यों में कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी गई है.

पीएम मोदी के भरोसेमंद लोगों में शुमार हैं मुरलीधर राव

मुरलीधर राव, प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद लोगों में शुमार है. वे मूलत: आंध्रा के हैं, लेकिन दक्षिण की सभी भाषाओं में पकड़ रखने के साथ हिंदी पर भी पकड़ रखते हैं. इसलिए कर्नाटक और तमिलनाडु का प्रभार दिए जाने के बाद अब उन्हें मध्यप्रदेश का जिम्मा सौंपा गया है. मुरलीधर राव कर्नाटक में हुए साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके हैं और राज्य में सरकार बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें