एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक@ssc.nic.in

भोपाल: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जारी कर दी गई है. जो अभ्यर्थी एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2018 के स्किल टेस्ट का आयोजन 18.03.2020 को किया गया था. एसएससी ग्रेड सी परीक्षा के लिए 1158 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं, स्टेनोग्राफर परीक्षा में कुल 2786 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

आपको बता दें कि कुछ अभ्यर्थियों ने स्किल टेस्ट रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की थी. जिसकी जांच के बाद रिजल्ट में सुधार किया गया है. सुधार के बाद 28 और अभ्यर्थियों को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी की परीक्षा में सफल घोषित किया गया है.

सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 जवान घायल

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी रिजल्ट ऐसे करें चेक: How to Check Grade C and D Exam Results
1- एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- एक पीडीएफ फाइल ओपन होगा. उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.
4- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के बाद अपना रोल नंबर इंटर कर सर्च करें. अगर आपका चयन हुआ होगा तो आपका रोल नंबर दिखने लगेगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें