Mohammad Kaif ने लिखी फर्राटेदार अंग्रेजी, तो Harbhajan Singh ने यूं लिए मजे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है. दोनों ने एक साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए काफी योगदान दिया है. सोशल मीडिया पर भी दोनों की जुगलबंदी देखने को मिलती है. कैफ ने ट्विटर पर कुछ ऐसी बात कही जिसको देखकर भज्जी रिप्लाइ करने से खुद को रोक नहीं पाए

कैफ का अंग्रेजी में ट्वीट
दरअसल एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया जब 36 रन पर ऑल ऑउट हो गई तो इस पर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर लिखा, ’36/9 का स्कोर एडिलेड में तब देखने को मिला जब सूरज चमक रहा था, सभी डर रहे थे कि ऐसा शाम के वक्त हो सकता है. चाहे गुलाबी गेंद हो या लाल गेंद, टेस्ट मैच में बल्लेबाजी सही तकनीक और मिजाज के साथ की जाती है. सीमित ओवर का खेल या नेट पर सीमित समय देने से आप टेस्ट की तैयारी नहीं कर सकते.’

भज्जी ने लिए मजे

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ये पूरी बात फर्राटेदार अंग्रेजी में लिखी थी. इस ट्वीट पर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मजे लिए हैं. उन्होंने कैफ की चुटकी लेते हुए कहा, ‘भाई साब इतनी अंग्रेजी.’ भज्जी का ये फनी ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस भी इसे काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं. हलांकि अभी तक कैफ ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

सस्ते में निपटी थी टीम इंडिया
एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में टीम इंडिया (Team India) अपनी दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई. ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का न्यूनतम स्कोर है. विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना को इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. इसी को लेकर मोहम्मद कैफ ने भी निराशा जाहिर की थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें