राहत: MP में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी, 24 घंटे में मिले 12,062 मरीज, 93 की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में कमी आना शुरू हो गई है. ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. 5 दिन में रिकवरी रेट 2% बढ़ा है. प्रदेश के चारों बड़े शहरों की स्थिति भी ठीक है. यहां मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं. ठीक होने वालों का आंकड़ा नए संक्रमितों से ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 12,062 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 6,00,430 हो गई है.

प्रदेश में कुल 58, 750 मरीज एक्टिव
सोमवार को कोरोना संक्रमित 93 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,905 हो गया है. आज 13,408 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 5,08,775 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 85,750 मरीज एक्टिव हैं.

इंदौर में 1,787 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
इंदौर में पिछले 24 घंटे में 1,787 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,280 हो गई है. यहां 10,819 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में 12 मरीजों की मौत
राजधानी भोपाल में सोमवार को 1,669 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 94,803 हो गई है. सोमवार को 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. भोपाल में अब तक 82,557 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 11,488 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में मिले 910 मरीज
यहां आज 910 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 41,469 हो गई है. सोमवार को कुल 978 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 32,402 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8,682 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जबलपुर में 8 मरीजों की मौत
जबलपुर में सोमवार को 739 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 38,480 हो गई है. रविवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में सोमवार तक कुल 440 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें