बड़ी राहतः पहली बार 11 जिलों में मिले 10 से भी कम मरीज, ठीक होने वाले मरीज भी बढ़े

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगी है. आज प्रदेश में कोविड के 2936 नए मरीज मिले हैं. जो पिछले दिनों की तुलना में सबसे कम हैं. प्रदेश में लगातार कम होती मरीजों की संख्या से पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.8 पर पहुंच गई है. खास बात यह है कि आज प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना के 10 से भी कम मरीज मिले हैं. जिससे थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है.

6989 लोग हुए स्वस्थ
मध्य प्रदेश में आज कोरोना की 75910 जांच हुई थी. जिनमें से 2936 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज मध्य प्रदेश में 60 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. चिंता की बात यह है कि प्रदेश के कई जिलों में जहां संक्रमण की दर घट रही है. लेकिन राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के बड़े शहरों में कोविड मरीज लगातार मिल रहे हैं. आज भी सबसे ज्यादा इंदौर में 773, भोपाल में 572, ग्वालियर में 108 और जबलपुर में 134 नए मरीज मिले हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह मरीज कम हैं. लेकिन मरीजों के मिलने की वजह से फिलहाल 31 मई तक सख्ती रखी जाएगी.

11 जिलों में 10 से कम मरीज
आज मध्य प्रदेश के लिए सबसे खास बात यह रही कि प्रदेश के 11 जिलों में 10 से भी कम कोरोना के मरीज मिले हैं. इन जिलों में बड़वानी, मण्डला, निवाड़ी, कटनी, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर , आगर-मालवा, भिण्ड, बुराहनपुर शामिल हैं. खास बात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में इन जिलों में तेजी से मरीज मिले थे. लेकिन लगातार सख्ती के बाद यहां के हालातों में सुधार हुआ है.

प्रदेश में 53653 कुल एक्टिव केस
हालांकि मध्य प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 53653 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर पहुंचकर बुंदेलखंड अंचल के सभी जिलों की कोरोना समीक्षा बैठक की. सीएम ने छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी जिले के कलेक्टरों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर जिले की कोविड समीक्षा बैठक की.

भोपाल के लिए अलगे सात दिन महत्वपूर्ण
भोपाल को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करने के लिए अगले 7 दिन महत्वपूर्ण रहेंगे. मंत्री विश्वास सारंग ने जनता से अपील की है कि इन 7 दिन में कोई घर से न निकले. होम आइसोलेशन वाले मरीज घर पर ही रहें. आत्म-अनुशासन और संयम से ही भोपाल को कोरोना संक्रमण से रोका जा सकता है. सारंग ने कहा कि रविवार को नये पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकने के लिए विचार-विमर्श किया.

31 मई के बाद प्रदेश को अनलॉक
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब प्रदेश को अनलॉक करने की तैयारियां भी शुरू हो रही है. 31 मई के बाद प्रदेश को धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर में कहा कि अनलॉक के बाद भी टेस्टिंग का काम भी जारी रहेगा. कोविड केयर सेंटर कोई नहीं मिटाएगा, जो सरकारी बने हैं वो भी चलते रहेंगे. जितने भी अस्पतालों में जो व्यवस्था है सरकारी और गैर सरकारी जितनी सुविधा हैं वह जारी रहेंगी. क्योंकि कोरोना संक्रमण थम रहा है लेकिन यह अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए मरीजों को इलाज मिलता रहे इस हिसाब से कोविड सेंटर पूरे प्रदेश में चलते रहेंगे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें