प्रज्ञा ठाकुर ने सांडों की नसबंदी का विरोध किया

भोपाल. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) अब सांडों को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देसी सांडों की नसबंदी किए जाने का विरोध कर दिया है. सांसद प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है और राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पशुपालन मंत्री और कलेक्टर से बात भी की. उनकी मांग है कि भोपाल कलेक्टर के दिए नसबंदी के आदेश को रोका जाए. सांडों की नसबंदी को प्रज्ञा ठाकुर ने प्रकृति से खिलवाड़ बताया है.

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल कलेक्टर ने 29 सितंबर 2021 को सांडों की नसबंदी को लेकर आदेश जारी किए थे. इसमें संबंधित अधिकारियों को 4 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नसंबदी अभियान चलाने के लिए कहा गया था. आदेश में लिखा था कि गांव में पशुपालकों के पास, गौशालाओं में उपलब्ध और निकष्ट सांडों के नसबंदी विभागीय और गैर विभागीय निशुल्क की जा रही है. इसमें संबंधित अधिकारियों को अभियान की शत प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने की बात कही गई है. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इसको लेकर ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विरोध जताया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें