भारत में 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार

ट्रेनो ने हॉर्न बजाकर किया स्वागत, लाल किले पर फहराया गया
सबसे बडा तिरगा, मोबाइल फोन की बदली कॉलर ट्यून

रिकॉर्ड बनते ही बदली कॉलर ट्यून
देश में कोरोना वैसीन के 100 करोड़ डोज लगने के
साथ ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं 100
कोरोना वैसीन डोज लगने का रिकॉर्ड बनने के आपके
मोबाइल में बजने वाली कॉलर ट्यून भी बदल गई है।
अब यदि आप कॉल करेंगे तो आपको कोरोना महामारी
के प्रति अलर्ट करने वाली कॉलर ट्यून के स्थान पर
वैसीनेशन अभियान की सफलता का संदेश सुनाई
देगा। गौरतलब है कि जब से कोरोना महामारी ने देश में
दस्तक दी है, तभी से मोबाइल फोन यूजर्स को कॉल
करने पर कोरोना महामारी के प्रति सतर्क करने के लिए
कॉलर ट्यून सुनाई देती है। हालांकि कई बार लोग इससे
ऊब भी चूके हैं और शिकायत भी कर चुके है।

हमें मिलकर कोरोना को हराना है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में में कहा कि देश को 100 करोड़
वैसीन का सुरक्षा कवच मिला है। मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी
लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और
दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है। भारत में
वैसीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ पार करने पर पीएम मोदी ने भी
बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने इतिहास रचा,
हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक
भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर
भारत को बधाई। हमारे डॉटरों, नर्सों और इस उपलिध को हासिल
करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।
पीएम मोदी के सामने बनारस के दिव्यांग को
लगा 100 करोड़वां टीका
कोरोना वैसीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। इस दौरान
उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। यहां पीएम मोदी के सामने ही बनारस
के दिव्यांग अरुण रॉय को 100करोड़वां डोज लगाया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, इस
ऐतिहासिक उपलिध पर पूरे देश को बधाई
देता हूं। अनेकों चुनौतियों को पार कर इस
महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी
वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों
का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व
स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूं।
100 करोड़ वैसीनेशन का आंकड़ा पार
करने में देशवासियों ने की मदद : मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने
कहा कि महामारी के इस दौर में जिस तरह
से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे
दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी
इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास
को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि आज
देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैसीनेशन का आंकड़ा पार
किया है। यह ऐतिहासिक क्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
के संकल्प का गवाह है। महामारी तो बहुत सी आई लेकिन
हिंदुस्तान में वैसीनेशन पर जो काम हुआ उसके लिए
प्रधानमंत्री जी को बधाई।
स्वास्थ्य मंत्री ने बांटी मिठाई
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के कोविड-19 वार
रूम में स्टाफ से मुलाकात की और 100 करोड़ टीकाकरण
का लक्ष्य पूरा होने पर मिठाई बांटी। इस दौरान स्वास्थ्य
सचिव राजेश भूषण भी मौजूद थे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें