Share Ki Kahaani: 3 रुपये के शेयर ने कर दिया कमाल, अब 300 रुपये का भाव पार, लोगों की बल्ले-बल्ले

Share Price: शेयर मार्केट में मौजूद कई कंपनियों के शेयर ने लोगों को दमदार रिटर्न दिया है. इन शेयर के जरिए लोगों ने अपना बैंक बैलेंस भी काफी बढ़ाया है. वहीं शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक भी मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को खूब रिटर्न कमाकर दिया है. आज हम एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को बेहतर कमाई के मौके दिए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

दमदार तेजी

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.584.2_en.html#goog_1925246468आज ‘शेयर की कहानी’ सीरीज में जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Saksoft है. इस कंपनी के शेयर में पिछले कुछ महीनों से काफी दमदार तेजी देखने को मिली है. एक वक्त था जब कंपनी का शेयर 3 रुपये से भी कम के दाम पर था लेकिन अब शेयर का दाम 300 रुपये के भाव के पार कारोबार कर रहा है.

दाम में आई तेजी
18 मार्च 2009 को Saksoft का शेयर एनएसई पर 2.87 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके बाद शेयर में धीरे-धीरे करके तेजी देखने को मिली. इसके बाद जनवरी 2016 में शेयर का दाम पहली बार 40 रुपये के भाव के पार हुआ. वहीं मार्च 2016 से सितंबर 2021 तक शेयर का दाम 20 रुपये से 30 रुपये के बीच ही कारोबार करता देखा गया लेकिन इसके बाद इसके दाम में और ज्यादा तेजी आई.

इतना है हाई
साल 2021 में ही शेयर 100 रुपये के भाव के पार हो गया और साल 2023 में शेयर पहले 200 और फिर 300 रुपये के भाव के पार चला गया. 7 अगस्त 2023 को शेयर ने 312.65 रुपये के भाव पर एनएसई पर क्लोजिंग दी. इसका 52 वीक हाई प्राइज और ऑल टाइम हाई प्राइज 342.85 रुपये रहा है. वहीं शेयर का 52 वीक लो प्राइज 92.35 रुपये रहा है. इसके साथ ही शेयर में तेजी भी बनी हुई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें