Raksha Bandhan Sticker: रक्षाबंधन पर बहन-भाई को WhatsApp पर इस अंदाज में कहें- Happy Rakhi

How to Download WhatsApp messages stickers: Raksha Bandhan आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक समय था जब पूरा परिवार इस मौके पर इक्ट्ठा होता था और सभी बहन-भाई साथ में त्यौहार मनाते थे. समय और जिम्मेदारियों के आड़े आने पर सभी बहन-भाई साथ रक्षाबंधन नहीं मना पाते हैं. ऐसे में प्यार भेजने के लिए मैसेज का जरिया अपनाते हैं. वॉट्सएप से आसानी से कनेक्ट रहा जा सकता है. वॉट्सएप पर कई ऐसे स्टीकर्स और GIF हैं, जिससे भाई-बहन का राखी विश किया जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे इसको डाउनलोड करें…

Happy Rakshabandhan 2023 Stickers

How To Download Rakshabandhan Stickers

– आप वॉट्सएप पर स्टिकर्स भेजने के लिए सबसे पहले किसी स्टिकर ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी.

– आपको प्ले स्टोर में जाकर “Happy Raksha Bandhan Stickers” को सर्च बार में खोजना होगा.

– उसके बाद, कई ऐप्स के विकल्प दिखेंगे, और आप उनमें से उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी रेटिंग सबसे अधिक हो.

– उसके बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप स्टीकर्स सेंड कर सकते हैं.

वॉट्सएप पर कैसे सेंड करें- 

– पहले, मोबाइल डिवाइस में WhatsApp ऐप्लिकेशन को खोलें. इसके बाद, वह चैट खोलें जिसमें आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.

– चैट लिखने के लिए, आपको चैट इनपुट बॉक्स में जाने के लिए + (प्लस) आइकन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको टैप करना होगा.

– यह करने के बाद, आप डाउनलोड की गई स्टिकर एप्लिकेशन को खोलकर उसे WhatsApp से जोड़ सकते हैं.

– आपके पसंदीदा स्टिकर को चुनकर, आप उन्हें चयनित चैट में भेजकर रक्षा बंधन की विश भेज सकते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें