Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने तोड़ दिया शाहिद अफरीदी का महारिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर-1

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप 2023 के Super 4 मुकाबले में एक महारिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा की इस विस्फोटक पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

रोहित शर्मा ने तोड़ दिया शाहिद अफरीदी का महारिकॉर्ड

रोहित शर्मा अब एशिया कप (वनडे) के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 25 पारियों में सबसे ज्यादा 28 छक्के जड़ दिए हैं. शाहिद अफरीदी ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 21 पारियों में 26 छक्के ठोके थे. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आते हैं. सनथ जयसूर्या ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 24 पारियों में 23 छक्के ठोके थे.

एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा छक्के

1. रोहित शर्मा – 28 छक्के

2. शाहिद अफरीदी – 26 छक्के

3. सनथ जयसूर्या – 23 छक्के

4. सुरेश रैना – 18 छक्के

5. मोहम्मद नबी – 13 छक्के

वनडे में पूरे किए 10,000 रन 

रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10,000 रनों तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली नंबर-1 पर हैं. विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था. सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में 10,000 रन पूरे किए थे. रोहित शर्मा के अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 248 मैचों में 10031 रन हो गए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 30 शतक और 51 अर्धशतक भी दर्ज हो चुके हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें