पंचाग के आधार पर एक ही दिन मनाएं तीज-त्यौहार

महर्षि ज्योतिष पंचांग सम्मेलन में हुआ मंथन
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
ज्योतिष मठ संस्थान नेहरु नगर भोपाल द्वारा महर्षि संस्कृत केन्द्र साईं बोर्ड अरेरा कालोनी में आज ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम संस्थापक ज्योतिष मठ संस्थान ब्रहमचारी गिरीश महाराज ,कुलाधिपति महर्षि महेश योगी ,संस्कृति वैदिक विश्वविद्यालय पूर्व न्यायाधीश पंडित एसएन विद्देदी, जस्टिस आरडी शुक्ल पूर्व अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग, न्यायाधीश पंडित एससी उपाध्याय सीबीआई जज सहित भोपाल के सभी वरिष्ठ ज्योतिषाचार्यों सहित पंचांगकार एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों में पंडित चंद्रशेखर तिवारी संस्कृति बचाओ मंच, पंडित पुष्पेन्द्र मिश्रा,अखिल भारतीय ब्राहमण समाज पंडित कपिल शर्मा, सनातन युवा संगठन पंडित शलभ गार्गव ,ब्रहमश्री संस्थान पंडित रामनारायण अवस्थी ,सर्व ब्राहमण युवा संगठन, डॉ अनिल शर्मा ,मयंक उपाध्यक्ष साहित्य परिषद मप्र विशेष रूप से सम्मेलन में उपस्थित थे। आयोजक ज्योताचार्य पंडित विनोद गौतम ने सम्मेलन का विषय सनातनी व्रत त्योहार एवं ज्योतिष सूत्र रखा गया है इस विषय पर देश प्रदेशभर से आए ज्योताचार्यगण अपने विचार रख रहे है। पंचागों के आधार पर एक ही दिन तीज-त्यौहार मनाने पर चर्चा की जा रही है। सम्मेलन में विद्वान का शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ दोपहर बाद सम्मान किया जायेगा। इस सम्मेलन से व्रत त्योहारों में एकता लाई जा सकेगी।
सत्य व अहिंसा का संदेश देने निकाली वाहन रैली
भोपाल। भगवान महावीर का सत्य, अंहिसा का संदेश समाज को देने के लिए आज महावीर जयंती पर शहर में वाहन रैली निकाली गई। जयंती पर आज सुबह सुभाष चौक से आरंभ हुई। रैली इतावारा, मंगलवारा, जैन मंदिर, घोड़ा नक्कास, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, अशोका गार्डन, चेतक ब्र्रिज, हबीबगंज जैन मंदिर, शाहपुरा झील, चूना भट्टी, माता मंदिर, रोशनपुरा, मोती मस्जिद, पीरगेट लखेरापुरा होते हुए पुन: सुभाष चौक पर समाप्त हुई। वाहन रैली के दौरान भगवान महावीर के जयकारे गूंजे। महावीर जयंती पर शहर में जिओ और जीने दो का संदेश दिया गया। पुराने शहर सहित अनेक स्थानों पर महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।
स्वच्छता का दिया संदेश: महावीर जयंती पर पुराने शहर चौक बाजार में निकाली गई यात्रा में महापौर आलोक शर्मा शामिल हुए। जैन समाज के लोगों ने इस यात्रा के माध्यम से जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया। शहर को साफ-सुधरा रखने की अपील की गई।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें