दिल्ली की आबोहवा हुई बेहद जहरीली, ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचा AQI

नई दिल्ली: दिल्ली की हवा (Delhi Air Pollution) और जहरीली हो गई है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों (DPCC) के मुताबिक आज (शुक्रवार) को हालात और खराब हो गए हैं. राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंच गया है. समूचे एनसीआर (NCR) क्षेत्र की स्थिति अच्छी नहीं है.

आईईटी दिल्ली (IIT Delhi) पर पार्टिकुलेट मेटर (Particulate Matter) या कण प्रदूषण (particle pollution) 2.5 का लेवल ‘गंभीर’ 410 दर्ज किया गया है वहीं इंदिरा गांधी हवाई अड्डा (IGI Airport) क्षेत्र में PM 2.5 का लेवल 398 तक पहुंच गया है. आनंद विहार में 408, बवाना में एक्यूआई 447 तक पहुंच गया है. आईटीओ, पंजाबी बाग और वजीरपुरा इलाके में क्रमश: 380, 415 और 411 तक एक्यूआई पहुंच गया है. दिल्ली की ओवर ऑल आबोहवा ‘बेहद खराब’ PM 2.5 का लेवल 378 दर्ज किया गया है.

इसके आलावा एनीसआर क्षेत्र की बात करें तो नोएडा में PM 2.5 का एक्यूआई लेवल 387 दर्ज किया गया है और गुड़गांव में 345.

स्थिति ऐसे होती है तय
बता दें कि AQI 0-50 को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें