मैक्स लाइफ  की एयूएम 50 हजार करोड़ तक पहुंची

नई दिल्ली। जीवन बीमा कंपनियों में से एक मैक्स लाइफ  इंश्योरेंस कंपनी लि. ने घोषणा की, कि कंपनी ने प्रबंधन अधीन संपत्ति के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी का एयूएम 50,000 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले तीन वर्षों में कंपनी का एयूएम 19.5 फीसदी की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ा है।

एयूएम में यह शानदार वृद्धि नए कारोबार में लगातार तेजी, ग्राहकों को बरकरार रखने में वृद्धि और मजबूत निवेश प्रदर्शन के चलते संभव हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 (वित्त वर्ष 2017) में 27 फीसदी की वृद्धि दर प्राप्त करते हुए 3,666 करोड़ रुपए का प्रथम वर्ष प्रीमियम दर्ज किया है। इस अवधि में कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,780 करोड़ हो गया है वहीं 12 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,114 करोड़ का रिन्युअल प्रीमियम दर्ज किया गया।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें