विक्रम कोठारी के घर पर 20 घंटे बाद भी डेरा डाले है CBI की टीम, 3695 करोड़ रुपए का है बैंक घोटाला

रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के कानपुर स्थित घर पर 20 घंटे से ज्यादा समय से सीबीआई टीम जांच में जुटी है.

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कारोबारी विक्रम कोठारी के कानपुर स्थित घर पर 20 घंटे से ज्यादा समय से डेरा जमाए हुए है. सोमवार तड़के कोठारी के कानपुर स्थित आवास संतुष्टि में जांच के लिए पहुंची सीबीआई की टीम मंगलवार तक मौजूद है. सीबीआई की टीम पूरे घर को अपने कब्जे में लेकर तलाशी और परिवार वालों से पूछताछ में जुटी है. कारोबारी विक्रम कोठारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के विस्तार के लिए सात अलग-अलग बैंकों से कर्ज लिया था. आरोप है कि विक्रम कोठारी ने बैंक कर्ज में 3695 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.

पीएनबी घोटाला के पर्दाफाश के बाद खुला विक्रम कोठारी का मामला
इस बैंकिंग घोटाले का पर्दाफाश ऐसे समय हुआ है जब कारोबारी नीरव मोदी तथा उनके मामा मेहुल चोकसी से जुड़ी, पंजाब नेशनल बैंक की 11384 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का पता चला है. अधिकारियों ने कहा कि रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को 2008 से बैंक आफ इंडिया के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने 2919 करोड़ रुपये का बैंक रिण दिया था लेकिन भुगतान में बार बार चूक के कारण ब्याज मिलाकर यह राशि बढ़ कर 3695 करोड़ रुपये हो गई. बैंक आफ बडौदा का आरोप है कि कंपनी को 2008 से कर्ज दिया जा रहा था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें