छत्तीसगढ़: विधानसभा में नीरव मोदी को लेकर हंगामा, कांग्रेस के 30 विधायक निलंबित

कांग्रेस सदस्यों ने विधानसभा में कहा कि नीरव मोदी की साझेदार कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश का न्यौता दिया गया था.(फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बैंकिंग घोटाला मामले को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों ने नीरव मोदी मामले को लेकर नारेबाजी की.  विधायकों के सदन के बीचोबीच पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ने 30 विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया. लेकिन विधायक फिर भी हंगामा करते रहे.

कांग्रेस सदस्यों ने विधानसभा में कहा कि नीरव मोदी की साझेदार कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश का न्यौता दिया गया था. मुख्यमंत्री ने रियो टिंटो को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण दिया था. कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल ने कहा, “यह कंपनी पहले ही ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है .  रियो टिंटो नीरव मोदी की साझेदार कंपनी है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें