साइकिल के इंतजार में बीत गया पूरा सत्र, आयोग ने मांगा जवाब

प्रशासनिक संवाददाता ॥ भोपाल
राज्य सरकार की साईकिल वितरण योजना पर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सवाल उठाए हैं। रायसेन जिले में पूरा सत्र बीत जाने के बाद भी बच्चों को साईकिल नहीं मिलने पर आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किया है। मुफ्त साइकिल वितरण योजना होने के बाद पूरा सत्र बीत जाने के बाद भी रायसेन के सिलवानी में बच्चों को साईकिलें नहीं मिलने के मामले में आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने प्रमुख सचिव से पूछा है कि साईकिल वितरण की मौजूदा स्थिति क्या है। प्रदेश में कुल कितनी साइकिलें वितरित किया जाना शेष है। इनका वितरण किस प्रकार किया जाता है। वर्ष 2017-18 शैक्षणिक वर्ष के लिए कब तक साइकिल वितरण कार्य पूर्ण हो सकेगा जैसी जानकारी प्रमुख सचिव से मांगी है।
दुष्कर्म के आरोपी ‘राज्यमंत्रीÓके मामले की रिपोर्ट मांगी
आयोग ने मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेन्द्र नामदेव पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल से प्रगति प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने डीआईजी भोपाल से पूछा है कि हनुमानगंज थाने पर किस अपराध धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है और अब तक क्या अनुसंधान हुआ है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें