मुंबई में आज WPL 2024 ऑक्शन, T20 सीरीज से पहले प्रैक्टिस में जुटे भारतीय खिलाड़ी, BAN-NZ के बीच दूसरा टेस्ट जारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. वहीं, आगामी विमेंस प्रीमियर लीग सीजन के लिए आज मुंबई में ऑक्शन होने वाला है. दोपहर तीन बजे से इसकी शुरुआत होगी. इस ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की रोमांचक जंग जारी है. एक तरह न्यूजीलैंड सीरीज बराबर करने के इरादे से चौथे दिन खेल रहा है तो वहीं, बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. क्रिकेट और खेल की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ…

एजाज पटेल की घातक गेंदबाजी 

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे स्पिनर एजाज पटेल. उन्होंने बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस पारी में बांग्लादेश के हाई स्कोरिंग बल्लेबाज जाकिर हसन से लेकर आखिरी बल्लेबाज तक का विकेट उनके ही खाते में आया. एजाज ने जाकिर हसन, महमूदुल हसन रॉय, मोमिनुल हक़, मेहिदी हसन मिराज, नुरुल हसन और शोरीफुल इस्लाम के विकेट चटकाए. एजाज के अलावा मिचेल सैंटनर को 3 विकेट मिले और टिम साउदी को एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड को यह मैच जीतना है तो 137 रन बनाने होंगे.10:55 AM

144 पर ऑलआउट हुआ बांग्लादेश

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में औंधे मुंह गिर पड़े. चौथे दिन के पहले सेशन में ही बांग्लादेश के सारे बल्लेबाज पवेलियन लौटे गए. तीसरे दिन के अंत में 2 विकेट के नुकसान से आगे बल्लेबाजी करने उतरे मोमिनुल हक() और जाकिर हसन() ने शुरुआती ओवर्स संभलकर खेले. इसके बाद मानो विकेटों का झड़ लग गया हो. मोमिनुल 10 रन बनाकर चलते बने. अगला विकेट मुशफिकुर रहीम(9) का गिरा. इसके बाद बांग्लादेश को पांचवां झटका शहादत होसैन(4) के रूप में लगा. मेहिदी हसन मिराज(3) आउट होने वाले छठे बल्लेबाज बने.एजाज पटेल के इस ओवर में एक और सफलता हाथ लगी. उन्होंने नुरुल हसन(0) को भी चलता किया. आठवां विकेट नईम हसन(9) का था. उन्हें टिम साउदी ने आउट कराया. एक बार फिर एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड को ब्रेक थ्रू दिलाया. इस बार सेट बल्लेबाज जाकिर हसन उनका शिकार हुए. जाकिर ने 86 गेंदों में 59 रनों की झुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने के चलते बांग्लादेश 144 रनों पर ऑलआउट हो गया. आखिरी विकेट भी एजाज पटेल ने ही लिया. उन्होंने शोरीफुल इस्लाम(8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.10:45 AM

महिला क्रिकेटर्स पर आज होगी पैसों की बारिश

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) आगामी 2024 सीजन के लिए ऑक्शन 9 दिसंबर यानी आज मुंबई में है. इस ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है. 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जिनमें से 15 एसोसिएटेड देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 56 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी 109 हैं. इस ऑक्शन में पांच फ्रेंचाइजी शामिल होने वाली हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें