मंत्रियों के बंगलों पर डेरा डालेंगे संविदा कर्मचारी

सच प्रतिनिधि।। भोपाल
प्रदेश के विभिन्न विभागोंं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है। कर्मचारी अगले चरण में मार्च के महीने में मंत्रियों के बंगलों का घेराव करने जा रहे हैं। वे 7 मार्च से विधायक और मंत्रियों के बंगलों पर तीन दिनों तक डेरा डालकर डटे रहेंगे, वहीं कल महापुरुषों को अपना मांग पत्र सौंपकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के विभिन्न विभागों, उनकी परियोजनाओं, निगम मंडलों, बोर्डों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा हटाए गए संविदा कर्मचारियों को वापस लिए जाने के लिए संघर्षरत संगठन मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने 25 फरवरी को पूरे प्रदेश के महापुरूषों की प्रतिमाओं को ज्ञापन देने की तैयारी की है। महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि 7 से 9 मार्च को विधायक और मंत्रियों के यहां डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने के आदेश जारी नहीं किए तो 16 मार्च को 1 दिवसीय हड़ताल करेंगे। 23 व 24 मार्च को 2 दिवसीय हड़ताल की जाएगी उसके बाद 27 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जाएगी। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सकरात्मक कदम नहीं उठाया तो प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी 27 मार्च की बजाए 16 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। ऐसा सरकार को हमने आज नोटिस जारी कर अल्टीमेटम दिया है।
उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने तथा हटाए गए संविदा कर्मचारियों को वापस लिए जाने के लिए सरकार को ज्ञापन सौंपकर निवेदन कर रहे हैं, लेकिन मप्र शासन ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। अक्टुबर 2017 से लगातार सरकार संविदा कर्मचारी अधिकारी शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इस दरम्यान दो बार संविदा कर्मचारी अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर ज्ञापन दे चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण का आश्वासन भी दिया है, लेकिन अभी तक सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी नहीं किए गये हैं।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें