भाजपा मुझे घर आकर देगी टिकट

भोपाल/रीवा
प्रदेश भाजपा के 89 साल के सबसे वयोवृद्ध विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने फिर एक बार दोहराया है कि पार्टी उन्हें घर आकर टिकट देगी।
कल रीवा पहुंचे गौर ने कहा, वह लगातार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं और जीतते भी रहे हैं। इस बार भी वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। टिकट को लेकर कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि कभी वह टिकट के लिए चक्कर नहीं लगाते। पार्टी उनके घर आकर टिकट देती है जिसके चलते 2018 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा और पार्टी उनके घर आकर टिकट देगी। वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि बाबूलाल गौर को 75 वर्ष से ज्यादा आयु के फार्मूले के आधार पर ही शिवराज मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। मंत्री पद से हटने के बाद से ही गौर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसके अलावा गौर ने कहा कि उम्र का बंधन किसी नेता पर नहीं है, जो पूरी सक्रियता के साथ काम करता है पार्टी उस को सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में चुनाव होने जा रहा है जहां पर कई ऐसे पुराने नेता हैं जो उनके हमउम्र हैं, वह चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री और मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। इस कारण मध्यप्रदेश में भी उम्र बंधन नहीं रहेगा।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें