टीवी पर कम कपड़े में दिखती महिलाओं का विरोध क्यों नहीं

भोपाल/सागर
सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित रहस मेला में राई नृत्य पर उठ रहे सवालों के बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने महिलाओं के परिधान को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टेलीविजन पर कम कपड़े पहने दिखती महिलाओं का विरोध कोई क्यों नहीं कर रहा है। दरअसल, मंत्री भार्गव ने यह पलटवार उस समय किया जब लोगों ने बुंदेलखंड के राई नृत्य पर आपत्ति जताई। जब इस नृत्य को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है और मंत्री राई नृत्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 गज का घाघरा और सिर ढक कर नृत्य करती हैं महिलाएं जबकि टेलीविजन पर कम कपड़े पहन कर दिखती है इसका विरोध क्यों नहीं करते। 90 प्रतिशत लोग ऐसे दृश्य मोबाइल पर देखते हैं। फिर मंत्री कहा कि हम कभी-कभी औचित्य के प्रश्न पूछते हैं, 22 गज का घाघरा पहन के, सर ढक के और जो हमारी माताएं बहनें भी कह लें, महिलाएं भी कह लें, नृत्य करती हैं, वो ठीक है कि टेलीविजन पर आप जो देख रहे हैं। उसका विरोध कोई क्यों नहीं कर रहा है? भार्गव अपने गृह क्षेत्र गढ़ाकोटा में इस बार भी रहस मेला कर रहे हैं। जो राजा मर्दन सिंह के जमाने से होता आ रहा है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें