बर्फ की चादर में जमकर मस्ती कर रहे हैं टूरिस्ट, आप भी चले आइए

कुल्लू। बर्फ की चादर में टूरिस्ट जमकर मस्ती कर रहे हैं तो अब आप किसका इंतजार कर रहे हैं। चले आइए प्रकृति की गोद में। फरवरी माह में 12 दिनों के भीतर हुई दूसरी बर्फबारी से विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली के विंटर सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। बर्फ के बीच मौज मस्ती करने के लिए होटलों की ऑक्यूपेंसी के साथ ऑनलाइन बुकिंग में इजाफा हो रहा है। जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। पूर्व में बर्फबारी न होने से विंटर सीजन पूरी तरह से पिट गया था, लेकिन अब पर्यटन कारोबारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। ताजा बर्फबारी के बाद सोलंगनाला में सैलानियों का मेला लग गया है। मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में पड़ी बर्फबारी से लकदक हो गए है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से कोठी व गुलाबा को अभी नहीं खोला गया है, लेकिन सोलंग की स्की ढलान पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हो गई है। रविवार को मौसम खुलने से यहां पर्यटकों ने बर्फ के गोले एक दूसरे के ऊपर फेंके और बर्फ की चादर में जमकर अठखेलियां की। पर्यटकों ने साहसिक गतिविधियों में स्कीइंग, स्नो स्कूटर तथा पैराग्लाइडिंग का जमकर आनंद उठाया। सैर सपाटे को पहुंचे दिल्ली के अशुमान व स्वाति ने कहा कि वह दो दिन पहले ही मनाली पहुंचे थे। लेकिन जिस उम्मीद के साथ वह मनाली घूमने आए थे वह पूरी हो गई।
24 फरवरी को उन्होंने मनाली में ताजा बर्फ के फाहों का लुत्फ उठाया तो वहीं रविवार को वह बर्फ देखने सोलंगनाला पहुंचे है। जगदीप, सोनू, दीपक राही, चुनेश्वर सिंह तथा कपिल कुमार ने कहा कि उन्होंने बर्फ के बीच मस्ती के साथ फोटो व सेल्फी ली है।उन्होंने मनाली के यादगार लम्हों को सोशल मीडिया में शेयर किया है। उधर, पर्यटन कारोबार भी जनवरी के मुकाबले फरवरी माह में दो गुना बढ़ गया है। होटलों की आक्युपेंसी और ऑन लाइन बुकिंग 60 फीसदी तक पहुंची है। होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से विंटर सीजन अच्छा चल रहा है। बर्फबारी ने मनाली के पर्यटन को पंख लगा दिए है और होटलियरों ने भरी राहत की सांस ली है।बर्फबारी के नहीं होने से मनाली का पर्यटन कारोबार को झटका लगा गया था। दिसंबर और जनवरी माह के साथ फरवरी का पहले हफ्ते तक मनाली की ऑक्यूपेंसी 10 से 20 फीसदी के बीच रही थी लेकिन फरवरी माह में दो बार हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबार पटरी में लौट आ गया और अब होटलों की आक्यूपेंसी के साथ ऑनलाइन बुकिंग 60 फीसदी तक बढ़ गई है। फरवरी महीने में गुलाबा, मढ़ी और रोहतांग दर्रा में हुई ताजा बर्फ का असर समर सीजन के पर्यटन कारोबार में भी पड़ेगा।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें