रोटोमैक केस: आयकर विभाग ने दाखिल किए एक दर्जन नए चार्जशीट, 3 खाते कुर्क

रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष विक्रम कोठारी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने कथित कर चोरी मामले में रोटोमैक पेंस कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी तथा उसके समूह के खिलाफ एक दर्जन नए आरोप पत्र दाखिल किए हैं। इसके अलावा विभाग ने कंपनी के तीन और बैंक खातों को कुर्क किया है। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही समूह के खिलाफ कुल 18 आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं। साथ ही 17 खातों को भी कुर्क किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयकर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आकलन वर्ष 2010-11 से 2015-16 के लिए रोटोमैक ग्लोबल (प्राइवेट) लि. के खिलाफ 18 अभियोजना प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं। विभाग ने सोमवार (27 फरवरी) को इस मामले में छह आरोपपत्र दायर किए थे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें