पानी से जूझते केपटाउन को टीम इंडिया और अफ्रीकी टीम ने दिए 5.56 लाख

चोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज से दूर थे अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस. फोटो : सीएसए

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने जब दक्षिण अफ्रीकी दौरा शुरू किया था, उस समय वहां पर जल संकट चरम पर था. अभी भी केपटाउन जैसे शहर भयंकर सूखे का सामना कर रहे हैं. सूखे की इसी समस्या के मद्देनजर टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने  1लाख दक्षिण अफ्रीकी रेंड (8570 डॉलर यानी 5,56,407 रुपए) की सहायता अपनी ओर से दी है. दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पिछले रविवार को ये चैक गिफ्ट ऑफ द गिवर्स नाम की संस्था को सौंपा.

ये संस्था इस राशि का उपयोग जरूरतमंदों तक पानी की बोटल और पानी पहुंचाने के लिए करेगी. इस संकट पर अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, हमारे लिए बड़ा संकट था. इस दौरे पर हमने विराट से बात कर ये तय किया कि हम कुछ जर्सी को साइन कर इन्हें नीलाम करेंगे और इनसे फंड जुटाएंगे. डुप्लेसिस ने कहा कि हम इस बारे में लोगों को जागरूक भी करेंगे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें