हैप्पी बर्थडे: सिर्फ एक्टर ही नहीं बेहतरीन सिंगर और डांसर भी हैं श्रद्धा कपूर    

श्रद्धा कपूर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. (फोटो- @shraddhakapoor/ Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘तीन पत्ति’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. इसके बाद श्रद्धा बतोर लीड एक्ट्रेस पहली बार फिल्म ‘लव का दी एंड’ में नजर आईं थीं, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चली थी और श्रद्धा को पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली. ‘आशिकी 2’ ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया और फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया.

इस फिल्म के बाद श्रद्धा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उन्होंने इसके बाद कई हिट फिल्में दी. श्रद्धा कपूर ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बतोर सिंगर और डांसर भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में एक डांसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया और फिल्म में उन्होंने धर्मेश, पुनीत और राघव जैसे बेहतरीन डांसर और कॉरियोग्राफर्स के साथ काम किया. वहीं, श्रद्धा ने ‘बागी’, ‘एक था विलन’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें