सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कल से स्पेशल बच्चे यूज कर सकेंगें लैपटॉप

चिकित्सक या योग्य मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की ओर से प्रमाण पत्र पेश करना होगा
सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है।दसवीं के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगे, वहीं 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगे। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा।
इस साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास के उन छात्रों को बड़ी राहत दी है, जो किसी तरह की शारीरिक अक्षमता से पीडि़त हैं। उन विशेष जरूरत वाले छात्रों को सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम्स में कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी चिकित्सक या योग्य मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की ओर से प्रमाण पत्र पेश करना होगा। जिसमें कंप्यूटर की सुविधा की सिफारिश की गई हो और इसके साथ ही सिफारिश का आधार भी बताया गया हो। आदेश में कहा गया है कि कंप्यूटर का इस्तेमाल उत्तर टाइप करने, बड़े आकार के शब्दों में प्रश्नों को देखने और प्रश्न सुनने में किया जा सकता है। संबद्ध उम्मीदवार फार्मेट किया हुआ कंप्यूटर या लैपटॉप लाएं और केंद्र का अधीक्षक कंप्यूटर की जांच किए जाने के बाद ही उम्मीदवार को इसे इस्तेमाल करने की इजाजत देगा।
गौरतलब है कि सीबीएसई ने इस साल टाइप-1 डायबीटीज को विकलांगता की कैटिगरी में रखा है और 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों से कहा है कि जो भी स्टूडेंट्स टाइप-1 डायबीटीज से पीडि़त हैं, वे विकलांगता की कैटिगरी के तहत ही फॉर्म भरें। पिछले साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे वैसे स्टूडेंट्स जो इंसुलिन पर निर्भर हैं उन्हें परीक्षा केंद्र पर शुगर टैबलेट्स, चॉकलेट, कैंडीज और पानी की बोतल ले जाने की छूट दी थी।
इंटरनेट कनेक्शन पर रोक
बोर्ड के आदेश में कहा किया है कि कंप्यूटर-लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इस तरह की व्यवस्था के लिए उम्मीदवार को पहले से अनुरोध करना होगा। उम्मीदवार के टाइप करके निकाले गए उत्तरों के प्रिंट आउट पर निरीक्षक हस्ताक्षर करेगा और केंद्र अधीक्षक इसकी पुष्टि करेगा। बोर्ड ने रीडर के प्रावधान को भी मंजूरी दे दी। रीडर ऐसे मामले में उपलब्ध कराया जाएगा, जहां विशिष्ट रूप से सक्षम छात्र को कंप्यूटर, लैपटॉप जैसी सुविधा की जगह प्रश्नपत्र पढऩे के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता हो।
24 घंटे के अंदर देना होगी गड़बड़ी की सूचना
इस साल से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स प्रश्न-पत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर प्रिंसीपल से शिकायत कर करते हैं। बोर्ड ने स्कूल के प्रिंसिपल्स को निर्देश दिया है कि वे बच्चों से फीडबैक लेकर बोर्ड को जमा करें। स्कूलों को यह जानकारी एग्जाम खत्म होने के 24 घंटे के अंदर बोर्ड को देना होगी। लेकिन शिकायत करने के लिए कुछ कैटिगरी निधाज़्रित की गई हैं। छात्र ‘सिलेबस से बाहर के सवालÓ, ‘समझ के बाहरÓ, ‘गलत तरह से बनाए गए सवालÓ, और ‘गलत अनुवादÓ के लिए शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद एक्सपट्र्स का एक ग्रुप उसका विश्लेषण करके मार्किंग स्कीम तैयार करेगा।
एमपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा कल
माशिमं की हाईस्कूल परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। पहले दिन विद्यार्थी विशिष्ठ भाषा संस्कृत का पेपर रहेगा।इस परीक्षा में भोपाल जिले से 33044 विद्यार्थी शामिल होंगे, वहीं प्रदेश भर से 94738 5 नियमित एवं 20076 4 प्रायवेट छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा के नियमों में इस बार माशिमं ने कुछ बदलाव किए है। जिसके लिए बोर्ड ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में 8 :30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा 9 बजे शुरू होगी और छात्रों से 9.45 मिनिट तक ही प्रवेश दिया जाएगा। मंडल की ओर से सभी केंद्राध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी केंद्राध्यक्ष को लापरवाही बरतते पाया गया तो उसपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। परीक्षार्थियों को पहले उत्तरपुस्तिका मिलेगी, फिर प्रश्नपत्र मिलेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी। जिससे छात्र उत्तरपुस्तिका में भी विवरण लिखे लें। उत्तरपुस्तिका देने के 5 मिनट बाद परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र दिया जाएगा।
दोपहर 1 बजे से दिव्यांगों की परीक्षा
माशिमं के सचिव अजय सिंह गंगवार ने बताया कि इस बार दृष्टिहीन, मूकबधीर (दिव्यांग) नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थी की परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी। उन छात्र-छात्राओं की परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें