घायल बेटे के इलाज के आड़े आई गरीबी… घर बेचने के बाद अब दर-दर की ठोकर खा रहा परिवार

दुखियारी मां बच्चे के इलाज के लिए अपने घर को बेचकर घायल बेटे के शरीर को ठीक करने में लगा चुकी है

मुंगेली (राकेश ठाकुर): छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में इन दिनों एक दुखियारी मां अपने बच्चे को दर्द से छुटकारा दिलाने और उसके बेहतर इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाती फिर रही है. अपने कलेजे के टुकड़े को बिस्तर में तड़पता देख मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दुखियारी मां बच्चे के इलाज के लिए अपने घर को बेचकर घायल बेटे के शरीर को ठीक करने में लगा चुकी है. लेकिन, अब राशि खत्म होने के बाद निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया है. ऐसे में बेबस मां अपने बेटे को घर लाकर उसके मरने का इंतजार कर रही है.

सड़क दुर्घटना में घायल हुआ बेटा
ऐसा नहीं है कि वो अपने बच्चे के लिए कुछ कर नहीं रही बल्कि उसके इलाज के लिए जगह-जगह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई है. लेकिन, उसे कोई दर्द के जख्म को भरने वाला नहीं मिल पा रहा है. सड़क दुर्घटना में घायल हुए अपने बेटे के इलाज के लिए जब दुखयारी मां कलेक्टर ऑफिस पहुंची तो कलेक्टर ने उसकी फरियाद सुनने के बाद मामले को अपने संज्ञान में लिया और प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें