स्वच्छता सर्वे के सिटीजन फीडबैक में मध्यप्रदेश को पहला नंबर

विशेष संवाददाता ॥ भोपाल
देशभर में हाल ही में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सिटीजन फीडबैक में मप्र पहले नंबर पर रहा, जबकि सिटीजन फीडबैक में राजस्थान दूसरे, आंध्रप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।
शहरों की साफ सफाई के संबंध में इस साल पिछले दो महीने के दौरान हुए सर्वे के दौरान सिटीजन फीडबैक के लिए आम नागरिकों से भी विभिन्न माध्यमों से आधा दर्जन सवाल पूछ गए थे। अधिकृत जानकारी के अनुसार प्रदेश के 378 शहरों के 6 लाख 37 हजार से ज्यादा रहवासियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के लिए फीडबैक दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 शहरों एवं एक लाख से कम जनसंख्या वाले 3541 शहर सर्वेक्षण में शामिल थे। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इसी साल सिटीजन फीडबैक के लिए 35 प्रतिशत नंबर जोड़े गए हैं। हर नगरीय निकाय को सर्वेक्षण में 4000 अंकों में से नंबर दिए जाते हैं। इसमें सिटीजन फीडबैक के 1400 नंबर होते हैं।
इन सवालों पर ली गई थी प्रतिक्रिया
1. क्या आप जानते हैं आपका शहर स्वच्छता रैंकिंग-2018 में भाग ले रहा है?
2. क्या पिछले साल की तुलना में आपका क्षेत्र साफ हुआ है?
3. क्या आपने सार्वजनिक कूड़ेदान का प्रयोग करना शुरू कर दिया है?
4. आप घर से अलग-अलग कचरा एकत्र करने की व्यवस्था से संतुष्ट हैं?
5. क्या अब शौचालयों की संख्या बढऩे से खुले में शौच कम हो गया है?
6 . क्या सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय अब अधिक साफ हैं?
इन माध्यम से लिया गया सिटीजन फीडबैक
ठ्ठ फेस-टू-फेस
ठ्ठ 196 9 टोल फ्री नंबर
ठ्ठ आउटबाउंड काल
ठ्ठ स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पोर्टल
ठ्ठ स्वच्छता एप


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें