बांग्लादेशी कप्तान महामुदुल्लाह ने बताया कि कैसे उनके हाथ से निकल गया मैच

नई दिल्ली: ने मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (89) और सुरेश रैना (47) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर (22-3) की बदौलत बुधवार को निडास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली. भारत ने बांग्लादेश के सामने 177 रनों की चुनौती रखी थी. बांग्लादेश की टीम मुश्फीकुर रहीम की नाबाद 72 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. सुंदर के अलावा भारत के लिए शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए.

मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए बांग्लादेशी कप्तान महामुदुल्लाह ने कहा कि कहा कि हमने कोशिश की लेकिन हमें बल्लेबाजी में किसी और के साथ भी जरुरत थी. हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन शुरुआती विकेट गिर जाने से हमारी लय बिगाड़ गई.” बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, “अगर हम 10 रन कम देते तो हम जीत सकते थे. गेंदबाजी में हमारी कोशिश यॉर्कर डालने की थी, लेकिन हमें ऐसा कर नहीं पाए. श्रीलंका के खिलाफ हम वापसी की कोशिश करेंगे.”


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें