कैद में तेंदुआ

भोपाल। वन विहार नेशनल पार्क में शुक्रवार की शाम पांच बजे बाड़ी परिक्षेत्र से रेस्कयू किए गए तेंदुए लाया गया है। जहां उसकी गतविधियों पर पार्क प्रबंधन निगरानी रखी जा रही है। वन विहार की डायरेक्टर समीता राजौरा ने बताया कि डगडगा ग्राम के पास ट्रेप केज लगाकर तेंदुए को पकड़ा गया है। लगातार तेंदुए के द्वारा किए जा रहे हमलों से ग्रामीणों में आक्रोश था । वन विभाग के अमले में ट्रेप केज लगाकर कड़ी मशक्कत से तेंदुए को पकड़ा गया है। राजौरा ने बताया कि 8 साल का नर तेंदुए काफी तेज और सक्रिय है । उसे खाने में मुर्गा दिया गया था । उसने चंद मिनट में मुर्गें को मारकर खा लिया । वह स्वस्थ हालत में वन विहार लाया गया है। उस पर क्वेंरेटाईन में रख कर निगरानी की जा रही है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें