MP: विधानसभा मानसून सत्र 20 से, विधायकों को कोरोना से बचाव की गाइडलाइन जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. विधायकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए भोपाल संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने महामारी को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मु्ताबिक विधानसभा के मुख्य द्वार के बाहर और अंदर विधायकों सहित अन्य आंगतुकों के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग जाएगी.

आदेश के मुताबिक सर्दी, खांसी, जुखाम के लक्षण वालों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा सत्र के दौरान सभी को मास्क लगाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही विधायकों को सत्र के दौरान सीट पर भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई यानी कि 5 दिनों के लिए होगा. मानसून सत्र के दौरान सिर्फ अहम मुद्दों पर ही चर्चा होगी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें