ग्वालियर: कांग्रेस नेता किशन मुद्गल और उनके भांजे सहित चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. मुद्गल पर ये FIR भांजे की पत्नी की शिकायत पर मुरार थाने में दर्ज हुआ है. भांजे की पत्नी ने उनपर दहेज न देने पर घर से निकालने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
मुरार थाने के पुलिस के मुताबिक किशन मुद्गल और उनके भांजे सहित चार लोगों पर भांजे की पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, कांग्रेस नेता मुद्गल की तरफ से मामले में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है और न उनसे संपर्क हो पाया है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें