जबलपुर-इंदौर और हबीबगंज-रीवांचल स्पेशल ट्रेन आज से, देखें पूरा टाइम टेबल

इंदौर: लॉकडाउन के बाद से बंद रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से विशेष रेल का संचालन 6 सितंबर से किया जाएगा. पहली ट्रेन जबलपुर से इंदौर के लिए 5 सितंबर को सुबह 9:55 बजे पहुंचेगी और वापसी में यह विशेष ट्रेन इंदौर से रात्रि 7:30 बजे रवाना होकर अगले दिन जबलपुर पहुंचेगी. आगामी आदेश तक ये स्पेशल ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी.

वहीं, जबलपुर और रीवा से भी कई ट्रेनें संचालित होंगी. जिनका शेड्यूल इस तरह है-
जबलपुर- इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस रात 11:50 pm पर होगी रवाना.
जबलपुर- रीवा इंटरसिटी शाम 4:45 pm पर होगी रवाना.
जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी दोपहर 3:10 pm पर होगी रवाना.
हबीबगंज- रीवा रेवांचल एक्सप्रेस, रीवा से रात 8 pm पर होगी रवाना.

वेटिंग यात्रियों को ट्रेन में बैठने की नहीं होगी अनुमति
आदेश के मुताबिक ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट के यात्री सफर नहीं कर सकेंगे. भारतीय रेलवे की तरफ से यह फैसला इसलिए किया गया है, ताकि ट्रेन में भीड़ कम किया जा सके और कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सके.

वहीं, ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मास्क लगाना होगा. बिना मास्क वाले यात्रियों को सफर नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही जर्दी, खांसी और बुखार वाले यात्रियों को भी सफर नहीं करने दिया जाएगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें