सुनसान पड़ा है ये पोलिंग बूथ, मतदान अधिकारी कर रहे वोटर्स का इंतजार, जानिए क्या है वजह

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में आज 28 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गई है. लेकिन बुरहानपुर, नेपानगर नगर पालिका के चुना भट्टा इलाके के 250 मतदाता वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं.अपनी मूलभूच सुविधाओं की शिकायतों को लेकर इन लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. जिसके कारण मतदान केंद्र खाली पड़ा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले भी इन लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर गांव में रैली निकाली थी. ये लोग उपचुनाव में मतदान नहीं करने का मन बना चुके हैं. उपचुनाव से पहले ही इन्होंने मोहल्ले के बाहर एक बैनर लगाया था जिसपर लिखा है पट्टे नहीं तो वोट नहीं. इतना ही नहीं इन लोगों ने प्रत्याशियों को भी प्रचार के लिए अपने मोहल्ले में घुसने तक नहीं दिया था.

गौरतलब है कि आज सुबह से ही सभी विधानसभा सीटों के लिए बनाए गए वोटिंग बुथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ज्यादातर सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदाताओं का रुझान भी दिख रहा है. वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें भी हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें